- दपूरे मुख्यालय में तीन जाेनों के प्रदर्शन की समीक्षा की
KOLKATTA. रेलवे बोर्ड के परिचालन एवं व्यवसाय विकास सदस्य रवींद्र गोयल ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (एसइआर) मुख्यालय, गार्डनरीच में एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे के परिचालन एवं वाणिज्यिक विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. बैठक में दपूरे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक उपिंदर सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री गोयल ने महाप्रबंध अनिल कुमार मिश्रा के साथ विभिन्न चालू परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की और नयी लाइन, दोहरीकरण, तीसरी लाइन, सड़क ओवर ब्रिज, यात्री सुविधा कार्य आदि परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया.
प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक कुमार झा ने वर्ष 2023-24 के दौरान दपूरे द्वारा प्राप्त किये गये उपलब्धियों से रेलवे बोर्ड के सदस्य को अवगत कराया. श्री गोयल के साथ पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे के अधिकारियों की बैठक भी हुई. बैठक में पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सौमित्र विश्वास, पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सौमित्र मजूमदार और मेट्रो रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक लखेश्वर सैकिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
दौरा अधूरा छोड़ दिल्ली लौटे रवींद्र गोयल
रेलवे बोर्ड के ऑपरेशन और बिजनेस डेवलपमेंट के सदस्य रवींद्र गोयल अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे. लेकिन गुरुवार को जब वह दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में तीनों रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की खबर लगी. बताते हैं कि खबर लगते ही उन्होंने तुरंत अपना दौरा रद्द कर दिल्ली के लिए रवाना होने का फैसला लिया.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें