- SER के अभिवाजित तीनों जोन के चुनाव पर रेलवे बोर्ड ने आचार संहिता का हवाला देकर लगायी थी रोक
KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे के अविभाजित तीनों जोनों (दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व तटीय रेलवे) में अर्बन बैंक डायरेक्टर के चुनाव को लेकर नयी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रेलवे बोर्ड ने चुनाव आदर्श संहिता का हवाला देकर निदेशक मंडल के लिए 28 सितंबर 2024 को होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी थी. इसका NFIR ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. इसके बाद रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर यह साफ किया कि कोलकाता उच्च न्यायालय के दिशानिर्देश पर संचालित प्रक्रिया को जारी रखा जाये और तय तिथि को ही निदेशक मंडल के चयन के लिए मतदान कराया जाये.
हालांकि रेलवे बोर्ड अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि रेलवे कर्मचारी सहकारी ऋण सोसायटी लिमिटेड के निदेशक मंडल के चुनाव में यह सुनिश्चित किया जाए कि अगले गुप्त मतदान चुनावों के संचालन के लिए गुप्त मतदान चुनाव समिति-III द्वारा जारी अंतिम तौर-तरीकों के पैरा 6.5.11 का किसी तरह से कोई उल्लंघन न हो. मालूम हो कर 24 जुलाई 2024 की दोपहर में कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश के बाद अर्बन बैंक में मतदान की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से शुरू की गयी थी.
रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता राजेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा जारी बयान के अनुसार 28.09.24 को अर्बन बैंक के डायरेक्टर का चुनाव होना तय था और इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे सहित तीनों जोन से सभी 691 डेलीगेट्स को रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष अवकाश भी दे दिया गया था. परंतु रेलवे बोर्ड की पीईडी रेणु शर्मा ने तीनों ज़ोन के महाप्रबंधकों को पत्र भेजकर बैंक के डायरेक्टर चुनाव पर रोक लगा दी थी.
एनएफआईआर के सहायक महासचिव एसआर मिश्रा ने आरोप लगाया कि लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, गार्ड काउंसिल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने मेंस यूनियन के खिलाफ अर्बन बैंक में फैले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर परिवर्तन पैनल बना लिया था. इस उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में AIRF महासचिव शिवगोपाल मिश्रा गार्डनरीच पहुंचे और पीसीपीओ के साथ अपनी योजना साझा कर रेलवे बोर्ड पर अनावश्यक दबाव बनाकर डायरेक्टर चुनाव को टालने में सफल रहे थे. इस पर NFIR ने सख्ती दिखायी और अंत में रेलवे बोर्ड ने डायरेक्टर चुनाव पर लगी रोक को हटा लिया है.
मेंस यूनियन परिवर्तन पैनल और एनएफआईआर के गठबंधन से घबरा गई है. दक्षिण पूर्व रेलवे के पीसीपीओ की मिलीभगत से, रेलवे बोर्ड पर एआईआरएफ के सहयोग से अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव को रोकने का आदेश जारी करवाया गया, जिसे आज पुनः रेलवे बोर्ड ने वापस ले लिया. एसआर मिश्रा, सहायक महासचिव, NFIR