- दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ मुख्यालय शस्त्रागार में हुई फायरिंग, जवान ए यादव घायल
कोलकाता से संजय. रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी के सुरक्षा दस्ते में शामिल जवान ए यादव तीन सितंबर को अपने ही हथियार से चली गोली से जख्मी हो गया. घटना दक्षिण पूर्व रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय एआरएम से हुई फायरिंग से हुई. आरपीएफ जवान ए यादव को दो अन्य जवानों के साथ दो सितंबर की रात 11 बजे से तीन सितंबर की सुबह 7 बजे तक रेलवे कालोनी में पेट्रोलिंग ड्यूटी लगायी गयी थी.
इसी टीम को सुबह इंस्पेक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विन लोहानी की सुरक्षा दस्ते में डयूटी लगा दी गयी. इस टीम को चेयरमैन को हावड़ा स्टेशन से दमदम एयरपोर्ट तक स्कार्ट करने की जिम्मेवारी भी दी गयी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी को हावड़ा स्टेशन से एयरपोर्ट तक स्कोर्टिग करने के बाद इंस्पेक्टर व चारों सुरक्षाकर्मी की टीम प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय में स्थित शस्त्रागार में हथियार जमा करने गयी थी. हथियार जमा करने के समय ही आरक्षी ए यादव के हथियार से गोली चल गयी. फायरिंग में स्वयं आरक्षी ए यादव घायल हो गया. उन्हें तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ने लापरवाही के लिए तत्काल आरक्षी ए यादव और आरक्षी उत्तम सिंह को निलंबित कर दिया है.
रेलवे सुरक्षा बल महकमे में इस बात की चर्चा है कि अत्याधिक डयूटी के दबाव के कारण सुरक्षा बल के जवानों का मनोबल गिरा हुआ है और इस तरह की घटनाएं हो रही है. रेसुब गार्डेनरीच थाना के मेजर प्रधान आरक्षक जेके दुबे पर आरोप है कि वह कुछ खास लोगों को रात्रि ड्यूटि में तैनात नहीं करते है जबकि बार-बार कुछ लोगों को डयूटी भी लगाया जाता है इससे जवानों में काफी नाराजगी है. यहीं नहीं नियम के विपरित जवानों से कालोनी में सुरक्षा डयूटी करायी जा रही है.