नई दिल्ली. रेलवे छोटे बच्चों को लेकर ट्रेन में लेकर चलने में माताओं की परेशानी दूर करने की योजना में आगे बढ़ गया है. रेलवे ने मदर्स दे पर एक नई सुविधा की शुरूआत की है इसमें बर्थ के साथ बेबी सीट भी जोड़ दी गयी है. ऐसे में महिलाएं अपने नवजात बच्चों को इस सीट पर सुलाकर आसानी से यात्रा कर सकेंगे. इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है.
रेलवे ने मदर्स डे पर इसकी शुरुआत करते हुए लखनऊ मेल के एक थर्ड एसी कोच को इस सुविधा से युक्त कर दिया है. इस तरह यह शुरुआत बेबी सीट के साथ कर दी गयी है. अगर किसी महिला को यह बेबी सीट चाहिए तो रिजर्वेशन कराते समय उन्हें रिजर्वेशन फॉर्म पर इस सुविधा की आवश्यकता को मेंशन करना होगा.
साइड सपोर्ट दिया तो है भाई जी देखिए जरा👇🙏 pic.twitter.com/f61vWTWofK
— राजेश दीक्षित (@rajeshdikshit78) May 10, 2022
डीआरएम लखनऊ सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि अभी यह ट्रायल बेस पर शुरू किया गया है. इसके लिए सिर्फ एक कोच में यह सुविधा दी गयी है. जल्द ही इस मामले में आगे का निर्णय लिया जायेगा. डीआरएम, लखनऊ ने ट्वीट कर इस पहले को मदर्स डे को डेडिकेट किया. इसे पहल के तौर पर लखनऊ मेल के कोच नंबर 194129/बी4 में बर्थ नंबर 12 और 60 में एक बेबी बर्थ की शुरुआत की गई है, ताकि मां अपने बच्चे के साथ यात्रा कर सकें. यह सीट फोल्डेबल है और स्टॉपर से सुरक्षित है.
रेलवे की नयी सुविधा को लोग अपने सुझावों के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कुछ का मानना है कि यह व्यवस्था अधिक कारगर नहीं है क्योंकि भारतीय माताएं बच्चों को भीतर की ओर सुलाना अधिक सुरक्षित समझती है, कुछ लोग रेलवे की इस सुविधा का दुरुपयोग करने को लेकर भी चिंता जता रहे हैं. हालांकि अधिकांश लोगों ने इस सुविधा को लेकर रेलवे की तारीफ की है और वह इसे उपयोग मानते हैं.