Ahmedabad. अहमदाबाद मंडल रेल प्रशासन और सामाजिक संगठन SAVE EARTH ने रेल कर्मचारियों से उनकी पुरानी एवं अनुपयोगी वस्तुएं एवं कपड़े एकत्रित करके गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच वितरित करने का प्रयास जारी रखा है. कुछ वर्षों पूर्व से शुरू की गयी इस पहल का बेहतर परिणाम सामने आ रहा जिसमें कर्मचारियों और रेल अधिकारियों का सहयोग बढ़ा है.
सेव अर्थ के जीतेश शर्मा ने जारी बयान में बताया कि उनके अभियान में एक बदलाव यह आया है कि कार्यक्रम के सामाजिक दायित्व को देखते कई सोसायटी, कॉलोनी तथा संस्थाएं भी सहयोग को आगे आयी है. यह बेहतर पहल है.
अब आम जनता, रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों से प्राप्त कपड़ों, वस्तुओं को नववर्ष के अवसर पर 01-01-2025 दोपहर 12 बजे रामपुरा फॉरेस्ट नर्सरी, महेमदाबाद रोड पर अहमदाबाद मंडल के J.C. बैंक डायरेक्टर संजय सूर्यबली, कृणाल रबारी, अमित यादव, सेव अर्थ Ngo की श्रीमती संध्या यादव और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब जरूरतमंदो के बीच वितरित किया गया.