रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में शुक्रवार 18 जनवरी को रेलवे के दो आला अधिकारी आपस में भिड़ गये. पहले बकझक फिर बात बढ़कर हाथापायी पर पहुंच गयी. विवाद सीनियर डीसीएम सुनील मीणा और पीआरओ के बीच सुबह साढ़े दस बजे हुआ. प्लेटफॉर्म नंबर एक के प्रवेश द्वार के समीप सीनियर डीसीएम ने पीआरओ को कुछ कार्य को लेकर दिशानिर्देश दिया. सीनियर डीसीएम के बात बोलने के तरीका और व्यवहार पर पीआरओ ने नाराजगी जतायी. इस बात पर दोनों में बहस हो गयी.
बताया जाता है कि धक्का-मुक्की के बाद यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया. प्लेटफार्म पर दो अधिकारियों का द्वंद्व देखने को कई लोग जमा हो गये. विवाद के बाद अचानक पीआरओ के सीने में दर्द और सांस लेने ने तकलीफ की शिकायत की. इसके बाद उन्हें शेल्बी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका इलाज आइसीयू में चल रहा है. दोनों पदाधिकारियों के बीच मारपीट की वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पूरे घटनाक्रम में रत्लाम के डीआरएम आरएन सुनकर ने कहा कि उन्हें विवाद की जानकारी मिली है. वह विस्तृत जानकारी ले रहे है. उन्होंने कहा कि यह घटना सही नहीं है.