- एआईएनपीएसईएफ के सहयोग में देश भर की 67 यूनियनों ने आगे के लिए मिलकर बनायी योजना
Pune. हाई एक्सप्लोसिव फैक्ट्री पुणे में स्वतंत्र रक्षा कामगार यूनियन के बैनर तले NPS-UPS-OPS एनपीएस-यूपीएस और ओपीएस पर रविवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में ऑर्डनेंस फैक्ट्री पुणे के अलावा रेलवे और ऑडिट फेडरेशन के कर्मचारी भी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में दिल्ली से पहुंचे ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए जा रहे आंदोलन नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत की अब तक की उपलब्धिययों को सामने रखा और कर्मचारियों से ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन को मजबूत बनाने के लिए समर्थन में आने की अपील की.
कार्यक्रम में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को ओल्ड पेंशन स्कीम का दरवाजा बताते हुए उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि जब तक सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों का अंशदान वापस मिलने की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक केंद्रीय कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन करते रहेंगे. कार्यक्रम में अंबरनाथ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुंबई से पहुंचे फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुल्फिकार अहमद ने बताया कि फेडरेशन पूरे भारत में एकमात्र फेडरेशन है जो एनपीएस कर्मचारियों के हित में काम कर रही है.
कार्यक्रम का संचालन हाई एक्सप्लोसिव फैक्ट्री एससी एसटी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष जी पी गायकवाड के द्वारा किया गया. उन्होंने फैक्ट्री की तरफ से फेडरेशन को पूरा समर्थन देने का फैसला लिया. कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था स्वतंत्र रक्षा कामगार यूनियन के अध्यक्ष ए पी शिंदे ने इंडिपेंडेंट लेबर यूनियन के साथ ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में पहल करने का वादा किया.
सम्मेलन में इंडियन रेलवे सिग्नल और टेलीकॉम मेंटिनर्स यूनियन (IRSTMU) के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश भी उपस्थित हुए एवं मीडिया से बात करते हुए कहा कि UPS मजदूरों के साथ सरकार द्वारा किया गया एक मज़ाक है और जबतक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं हो जाती हम संघर्ष करते रहेंगे. महाराष्ट्र फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश बीरमोड, बिहार के प्रभारी सशी रंजन पटेल के साथ साथ नेशनल ऑडिट फेडरेशन मुंबई डिविजन के अध्यक्ष वेंकट राव जी भी अपने तमाम साथियों के साथ उपस्थित हुए. कार्यक्रम में स्वतंत्र रक्षा कामगार यूनियन के महासचिव आतिश जी, संतोष जी, हेमंत जी के साथ सैकड़ों कर्मचारी सम्मिलित हुए.
पुणे सम्मेलन में घोषणा, कर्मचारी अंशदान की वापसी के बिना UPS स्वीकार नहीं
विस्फोटक फैक्ट्री पुणे में स्वतंत्र रक्षा कामगार यूनियन के द्वारा आयोजित NPS-UPS-OPS के परिसंवाद सम्मेलन में यह आम राय बनी कि कर्मचारी अंशदान की ब्याज सहित पूर्ण वापसी के बिना UPS स्वीकार नहीं की जायेगी. इसके अलावा 50% पेंशन के लिए सरकार को 20 वर्ष की सेवा को ही आधार मानना पड़ेगा. नेताओं ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बहुत जल्द #8वें पे कमीशन के गठन को लेकर बड़े प्रदर्शन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी.