पटना. 22 मार्च 2022 को बिहार के पांच दिवसीय निरीक्षण दौरे पर आये PSC चेयरमैन, रेलवे बोर्ड का दानापुर रेल मंडल के राजेन्द्र नगर ऑफिसर गेस्ट हाउस में स्वागत किया गया. इस दौरान पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार से S&T कर्मचारियों की समस्याओं पर बात की और उन्हें जाना. ड्यूटी रोस्टर, सुरक्षा गियरों एवं S&T कर्मचारियों को रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस, नाईट फेलियर गैंग, सहायक से टेक्नीशियन की 25 % LDCE कोटे में पदोन्नति पर भी उन्होंने चर्चा की.
रमेश चंद्र रत्न ने कर्मचारियों की समस्याओं का हर स्तर पर निदान कराने का आश्वासन भी दिया. कहा कि रेलवे बोर्ड स्तर पर उच्च अधिकारियों से मिलकर रिक्स अलाउंस में हो रही देरी पर चर्चा करेंगे. इस अवसर पर IRSTMU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार, दानापुर मंडल के सचिव धीरज कुमार, मुकेश कुमार और तमाम सहयोगी मौजूद थे.
रमेश चंद्र रतन का समस्तीपुर मंडल पूर्व मध्य रेलवे में स्वागत व अभिनंदन विजय कुमार मंडल अध्यक्ष, राजेश कुमार मंडल सचिव, मनेन्द्र कुमार मंडल कोषाध्यक्ष एवं अन्य S&T कर्मचारी साथियों ने किया. रमेश चंद्र ने कहा कि S&T विभाग को आज इस एसोसिएशन के माध्यम से पूरे रेलवे में एक नई पहचान मिली है और उनकी समस्याओं के लिए हम स्वयं भी प्रयासरथ है और जल्द ही इन समस्याओं को दूर किया जाएगा.
इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन के प्रतिनिधि द्वारा रमेश चंद्र रत्न जी (चेयरमैन, पैसेंजर सर्विस कमिटी, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली, भारत सरकार। ) को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया.