- हरियाणा पुलिस की कार्रवाई व जेल में बंद सिखों की रिहाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
BARNALA. सांसद और पार्टी अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बरनाला में सोमवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. बठिंडा-अंबाला रेलवे ट्रैक को जाम करने वालों में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के कार्यकर्ता शामिल थे. बरनाला के गांव सेखा के रेलवे स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक पर धरना दिया. यहां से पुलिस ने मान दल कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
पंजाब जत्थेबंदी प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के वारिसों को पंजाब जेल ट्रांसफर के खिलाफ और किसानों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के विरोध में जेल में बंद सिखों की रिहाई की मांग करते हुए यह जाम लगाया था. रविवार को संगरूर से सांसद और पार्टी अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने पूरे पंजाब में ट्रेनें रोकने का ऐलान किया था. इसके बाद यह पहल की गयी.
हालांकि रेलवे ट्रैक जाम से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए रेलवे ट्रैक जाम करने का प्रयास किया था लेकिन उसका असर रेल परिचालन पर नहीं पड़ा है.