- ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने रेलवे जीएम के माध्यम से पीएम को भेजा पत्र
JAMSHEDPUR. झारखंड के जमशेदपुर की विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने के लिए मेट्रो रेल का परिचालन किया जाना चाहिए. यह प्रस्ताव ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में दिया है. 15 सितंबर 2024 को पीएम का टाटानगर स्टेशन दाैरा माैसम के कारण रद्द होने के बाद ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल कृष्ण मोहन प्रसाद ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है.
इस पत्र में औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और भविष्य में प्रदूषण मुक्त विश्व स्तरीय औद्योगिक नगरी के रूप में टाटानगर को स्थापित करने के लिए मेट्रो रेल सेवा का शुरू करने की मांग की गयी है. इसमें बताया गया है कि मेट्रो रेल सेवा में कम परिचालन मूल्य पर बिष्टुपुर, साकची , कदमा, सोनारी, टेल्को , बिरसा नगर, मानगो, गम्हिरया और आदित्यपुर की औद्योगिक क्षेत्रों में आवागमन आसान हो सकेगा. इससे रोड ट्रैफिक पर भार कम होगा साथ ही प्रदूषण से भी राहत मिलेगी .
चक्रधरपुर रेलवे मंडल में इंडियन आर्मी की तर्ज पर एक रेलवे मेडिकल कॉलेज और आपदा एवं संरक्षा प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की मांग की गई हैं . ओबीसी संघ ने में अवैध वेंडरों की समस्या को गंभीर बताते हुए वेंडरों को लाइसेंस देकर खाद सामग्री की बिक्री की गारंटी सुनिश्चित कराने की मांग की है. ओबीसी के खाली पड़े पदों पर तत्काल बहाली करने की मांग भी संघ ने की है.
प्रेस विज्ञप्ति