- फेडरेशनों के रिटायर्ड नेताओं की महत्वाकांक्षा S&T विभाग के समग्र विकास में बनी बाधा : IRSTMU
- सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस पर मेम्बर इंफ्रास्ट्रक्चर से हुई बात
NEW DELHI. इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स युनियन (IRSTMU) के अध्यक्ष नवीन कुमार एवं महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने नई दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड में विभिन्न अधिकारियों से मिलकर सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस जल्द से जल्द दिये जाने की मांग को दोहराया. इस दिशा में अब तक की गयी कार्रवाई पर भी बात की. महामंत्री आलोक प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें सुचना दी गई है कि रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस का मामला वित्त मंत्रालय की समीक्षा के लिए विलंबित है. इसके लिए टीम IRSTMU ने मेम्बर इंफ्रास्ट्रक्चर नवीन गुलाटी से बात की. बातचीत में उन्होंने आस्वाशन दिया कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि हम सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों रिस्क एवं हार्डशिप जल्द से जल्द मिल जाए.
एएम (टेलिकॉम) समीर दिक्षित से मुलाकात कर महामंत्री आलोक चंद्र ने टी सी एम ग्रेड 1 में सीधी भर्ती की मांग उठाते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त फेडरेशनों के रिटायर्ड नेता केवल और केवल अपनी मनमानी करने के लिए साज़िश रची है. इसलिए ही दिनांक 02.04.2024 की ज्वाईंट मीटिंग में रेलवे बोर्ड के सिग्नल विभाग की तरह टेलिकॉम विभाग में भी TCM GR. 1 में 15% सीधी भर्ती के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त फेडरेशनों के रिटायर्ड नेताओं को अपनी महत्वाकांक्षा के कारण सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग के समग्र विकास में बाधा उत्पन्न होती है.
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रबोध कुमार श्रीवास्तव ने टेलीकॉम विभाग में TCM GR. 1 में 15% सीधी भर्ती को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड के इस प्रस्ताव से टेलिकॉम विभाग को अच्छे और कुशल तकनीशियन मिलने की संभावना बढ़ेगी और रेलवे का नर्व्स सिस्टम को चलाने वाले टेलिकॉम विभाग अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से पूरा कर सकेगा. महासचिव आलोक चंद्र ने दोनों ही मान्यता प्राप्त फेडरेशनों के रिटायर्ड नेताओं को उनकी गलत नितियों के लिए आलोचना करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड का यह निर्णय आने वाले समय में भारतीय रेलवे का स्वरूप ही बदल देगा इसलिए TCM GR 1 में 15% सीधी भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए.