- गांधीनगर-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन और गांधीनगर-वरेथा मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बने बनाये गये फाइव स्टार होटल और अन्य योजनाओं का 16 जुलाई को डिजिटल वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. स्टेशन के ऊपर फाइव स्टार होटल का निर्माण जनवरी 2017 में शुरू हुआ था तब मोदी ने ही इसकी आधारशिला रखी थी. गुजरात सरकार द्वारा मंगलवार जारी बयान में कहा गया कि स्टेशन और होटल का 16 जुलाई की शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बयान में बताया गया है कि 318 कमरों वाला और एक निजी संस्था द्वारा संचालित होने वाला यह लग्जरी होटल 7,400 वर्ग मीटर में फैला है और इसे 790 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. यह होटल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की मेजबानी करेगा, जो स्टेशन के सामने ही बनाये गये महात्मा मंदिर में सेमिनारों और सम्मेलनों में भाग लेने के लिए आएंगे. बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उद्घाटन में ऑनलाइन शामिल होंगे, वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति गांधीनगर में एक समारोह में मौजूद रहेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साइंस सिटी में एक जलीय गैलरी, एक रोबोटिक गैलरी और एक नेचर पार्क का डिजिटल उद्घाटन करेंगे. बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मोदी गांधीनगर-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन और गांधीनगर-वरेथा मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वह नई विद्युतीकृत मेहसाणा-वरेथा ब्रॉडगेज रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जो वडनगर (प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर) से होकर गुजरती है.