- नागपुर से बिलासपुर छह घंटे में पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 1128 यात्री बैठ सकेंगे
NAGPUR :बिलासपुर और नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में आरक्षण शनिवार से शुरू हो गया. IRCTC ने बिलासपुर से नागपुर के लिए चेयरकार का किराया AC-II के बराबर 1077 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,045 रुपये टिकट के दाम तय किए गए हैं. ट्रेन में 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूदटव चेयर कार शामिल हैं. इस तरह इसमें 1128 यात्री बैठ सकेंगे.
नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur Railway Station) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे राजनांदगांव पहुंची. बिलासपुर से चलकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया होते हुए नागपुर के बीच सप्ताह में छह दिन वंदे भारत चलेगी. इससे पहले अक्टूबर में मुंबई-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत शुरू की गयी थी. पर आज शुरू की गयी ट्रेन छठी वंदे भारत एक्सप्रेस (Sixth Vande Bharat Express) है. नागपुर स्टेशन पर रवानगी से पूर्व प्रधानमंत्री ट्रेन के चालकों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने यात्रियों से भी बात की.
रेलवे ने अगले साल तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का लक्ष्य बनाया है. पहली वंदे भारत ट्रेन को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को चलाया गया था. दूसरी ट्रेन दिल्ली से कटरा, तीसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद, चौथी ट्रेन नई दिल्ली से अंब अंदौरा और पांचवी ट्रेन मैसूर से चेन्नई के बीच चलाया जा रहा है.