‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ (PCI) ने हाल ही में प्रिंट मीडिया प्लेयर्स को सलाह दी है कि वह जब भी नौकरी संबंधित कोई भी विज्ञापन पब्लिश करें तो उसमें पत्रकारिता के मानदंडों का पालन जरूर करें.
‘प्रेस काउंसिल’ ने सलाह दी है कि निजी कंपनियों, सरकारी या अर्ध-सरकारी योजनाओं या कार्यक्रमों के तहत नौकरी के विज्ञापन बुक करने से पहले संबंधित संगठन या व्यक्ति की विश्वसनीयता को सत्यापित किया जाना चाहिए.
काउंसिल द्वारा इस तरह का कदम बेरोजगार युवाओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है. प्रेस काउंसिल की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘समाचार पत्र प्रतिष्ठानों के पास भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए एक उचित विज्ञापन बुकिंग नीति होनी चाहिए.’