- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने जीएम कार्मिक को पत्र भेजकर फिर से जतायी आपत्ति
PRATAGRAJ. रेलवे में मान्यता के लिए होने वाले चुनाव से पहले यूनियनों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने दोनों फेडरेशनों से संबद्ध यूनियनों पर चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद भी संसाधनों का लगातार उपयोग करने का आरोप लगाया जाता रहा है. संघ का आरोप है कि आदर्श चुनाव अचार संहिता लागू होने के बावजूद दोनों यूनियनें रेलवे के संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रही है जो नियमों का उल्लंघन है. इस बीच तीनों यूनियनों का चुनाव प्रचार जारी है.
शुक्रवार 20 सितंबर को उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की शिकायत पर डीआरएम कार्यालय ने हस्तक्षेप करते हुए मेंस यूनियन की मीटिंग को रद्द करा दिया. कर्मचारी संघ के सहायक महामंत्री रूपम पांडेय ने आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड के आदेश का खुलेआम उल्लंघन मेंस यूनियन कर रही है. रेलवे अधिकारियों को दिए गए शिकायत पत्र के बाद मंडल कार्मिक अधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही कार्यालय से नोटिस बोर्ड हटा दिए जाएंगे, कार्ड पास जमा करवाया जाएगा, कार्यालय में चुनावी गतिविधियां ना हो इसके लिए वार्ता की जाएगी.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने जीएम कार्मिक को पत्र भेजकर यह आरोप लगाया है कि फेडरेशनों से जुड़ी यूनियनें नोटिस बोर्ड का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रही है. यूनियन नेता कार्ड पास उपयोग कर रहे तो यूनियन कार्यालय में चुनावी गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है. इससे रेलवे बोर्ड के आदेश व नियमों का उल्लंघन हो रहा है.
इसके बाद जीएम कार्यालय ने स्पष्ट कहा है कि रेलवे बोर्ड के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा. इसके लिए विजिलेंस को सूचित किया जाएगा एवं मान्यता के चुनाव संबंधी अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा की जायेगी. जीएम कार्मिक से मिलने वाले उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में मंडल मंत्री आशीष मिश्रा, संयुक्त मंत्री सत्यम गुप्ता, संगठन मंत्री ध्रुव नंदन आदि शामिल थे.