Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

प्रयागराज : रेलवे यूनियन चुनाव से पहले मजबूत हो रहा UMRKS का किला, NCRES व NCRMU के कई नेता संघ में शामिल

  • राज नारायण को मुख्यालय मंडल का मण्डल मंत्री तथा राजेश मीना को मुख्यालय शाखा का अध्यक्ष बनाया गया

PRAYAGRAJ.  रेलवे यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही सभी संगठनों में कार्यकर्ताओं को अपनी ओर शामिल करने की होड़ मच गयी है. यूनियनें प्रभावशाली नेताओं को अपने पाले में करने की जुगत लगा रही. इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का किला लगातार मजबूत हो रहा है. 19 अक्टूबर 24 को प्रयागराज जंक्शन कार्यालय में आयोजित सभा में नार्थ सेंटर रेलवे ईम्पलाईज संघ (NCRES) की पूर्व मंडल मंत्री राज नारायण एवं नार्थ सेंटर रेलवे मेन्स यूनियन (NCRMU) के वर्तमान को-आपरेटिव बैंक के डेलिगेट और पूर्व शाखा पदाधिकारी उमंग विजय यादव तथा नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन के शाखा सचिव तेजेन्द्र छाबङा और नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के शाखा अध्यक्ष अमित कुशवाहा समेत कई नेता ने  UMRKS संघ में शामिल हो गये.

संघ के संयुक्त महामंत्री रूपम पांडेय के नेतृत्व मे आयोजित सभा की अध्यक्षता दो दिनों पूर्व ही संगठन में शामिल हुई और अहम जिम्मेदारी संभाल रही बीना सिंह ने की. इसका संचालन सत्यम गुप्ता सयुंक्त मण्डल मंत्री ने किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सुरेश फुलवरिया स. विभाग प्रमुख और रविकांत जिला महामंत्री तथा आशीष मिश्रा मण्डल मंत्री उपस्थित रहे.

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आज की सभा में दूसरे यूनियनों से जुड़े राजेश मीना वर्कशाप, नागेन्द्र गुप्ता, रेलवे हास्पिटल, महेश कुमार, अजीत कुमार, सतपाल, धर्म चन्द्र, गौरव कुमार, विनोद केशरवानी आदि समर्थकों के साथ UMRKS में शामिल हो गये. सयुंक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय ने अंग वस्त्र पहनाकर सभी को सदस्यता दिलायी. इस मौके पर राज नारायण को मुख्यालय मंडल का मण्डल मंत्री तथा राजेश मीना को मुख्यालय शाखा का अध्यक्ष बनाया गया.

संघ के नेताओं ने दावा किया कि रेलवे में दो फेडरेशनों के बाद तीसरे विकल्प के रूप मे उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ को लेकर कर्मचारियों का विश्वास तेजी से आगे बढ़ रहा है.  इस मौके पर दोनों फेडरेशनों पर निशाना साधा गया. रूपम पांडे ने कहा कि दोनों मान्यताप्राप्त यूनियनें कर्मचारियो के वेतन से 400/ रूपये चंदा बिना सहमती के काटवा रही है. चुनाव के बाद यह राशि 1200/ हो जायेगी. जबकि दोनों संगठन अपने बच्चो के नौकरी और लाभ में लगे हुए है. एक यूनियन ने तो रेल से बाहरी अपने बेटे को कार्य. महामंत्री बनाया है जिसे रेलवे की सभी सुविधाएं प्राप्त हो रही. इस मौके पर मोहित सिंह, निर्भय सिंह, विपुल पांडेय, योगेन्द्र बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह,देवेन्द्र कुमार यादव, संदीप गुप्ता, राकेश मीना सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

प्रेस  विज्ञप्ति

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...