PRYAGRAJ. रेलवे बोर्ड ने यूनियनों की मान्यता के चुनाव में भले ही अधिकारिक प्रभाव अथवा किसी तरह के दुष्प्रचार को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किये है लेकिन इसका अनुपालन कहीं होता नहीं दिख रहा है. लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल चुनाव में करना चाह रहे है इसमें दबंगता की धमकी भी दिखायी देने लगी है. इसका एक मामला प्रयागराज के सिविल लाइन थाने तक पहुंच गया हैं.
थाने में दी गयी तहरीर में तकनीशियन राजीव सिंह ने बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान NCRES के मंडल मंत्री चंदन सिंह ने उसने विभाग के 50 लोगों (कर्मचारियों) को नामांकन में शामिल होने और एक लाख रुपये चंदा देने की मांग की. असमर्थता जताये जाने पर उनके साथ मारपीट की गयी और अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया. यह घटना प्रयागराज इंजीनियरिंग कार्यालय के पास की है.
तकनीशियन राजीव सिंह ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है. उन्होंने बतौर गवाह रूकमानंद पांडेय और ओमेन्द्र सिंह सिंह को सामने रखा है. राजीव सिंह ने रेलहंट को को घटना की जानकारी दी और बताया कि उनके साथ दबंगता की गयी है और उन्होंने मामला पुलिस में दर्ज कराया है. अभी जांच चल रही है और जल्द ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
हालांकि प्रयागराज मंडल रेल प्रशासन ने इस मामले से अनभिज्ञता जतायी है. अब तक रेल प्रशासन अथवा चुनाव अधिकारी के पास चुनाव प्रभावित करने को लेकर किसी तरह हथकंडा अपनाये जाने की शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. वहीं इस मामले में चंदन सिंह का पक्ष भी नहीं मिला सका है.