- काले और सफेद घोड़े पर निकाला गया जुलूस, गेट मीटिंग करके कराया नामांकन
PRAYAGRAJ. रेलवे यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव से पूर्व कर्मचारी फेडरेशन और यूनियनों का नामांकन शुरू हो गया है. 22 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज मुख्यालय में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने जुलूस निकालकर नामांकन दर्ज कराया. काले और सफेद घोड़े पर जुलूस निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या संघ के समर्थक शामिल रहे. घोड़े पर संगठन का झंडा लेकर नेतृत्व करने के अलावा जुलूस में बैनर व झंडे लेकर कर्मचारी संघ के लोग नारा लगाते हुए कार्मिक विभाग तक गये. यहां नेताओं ने रेलकर्मियों को संबोधित भी किया. इसके बाद संघ की ओर से नेताओं ने नामांकन दाखिल किया.
इससे पहले गेट मीटिंग में नेताओं ने चुनाव को लेकर कर्मचारी संघ के लिए रेलकर्मियों से समर्थन मांगा. इस मौके पर NCRES के संदीप ठाकुर अपने सभी लोको पायलटों के शामिल हुए. सभा की अध्यक्षता राजाराम राम मीना और संचालन रूपम पांडेय सयुंक्त महामंत्री ने किया.
गेट मीटिंग में विचार रखने वालों में राधेश्याम पाण्डेय, राधा बल्लभ तिवारी, नरेंद्र मिस्रा,आई पी एस चौहान, चन्द्रकात चतुर्वेदी, हेमंत विश्वकर्मा, लाईक अहमद, राजीव सिंह, पवन मालवीय, सत्यम गुप्ता, आशीष मिश्रा,बीना सिंह, राजनरायण, बीरबल ठाकुर, मोहित सिंह आदि प्रमुख रहे.
जिन्हें वोट देने का अधिकार नहीं वह मांग रहे समर्थन
यहां उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि दोनों मान्यताप्राप्त फेडरेशनों ने सरकार के साथ मिलकर OPS से NPS और फिर 20 साल लङाई के बाद UPS दिलवाने काम किया है. इन संगठन मे रिटायर्ड लोग बैठे है. नीचे से ऊपर तक जिनको खुद वोट देने का अधिकार नहीं वे अपने लिये वोट मांग रहे. सत्ता के लोभी ये लोग रेलकर्मियों का भला नहीं कर सकते. UMRKS एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमे सभी पदाधिकारीगण NPS के है और युवा है एक लौता युवा नेतृत्व का संगठन है. सभा में ए के राय, बृजेश चौहान, प्रहलाद कुमार, प्रभात कुमार, विपुल पाण्डेय, राकेश मीना, आदि रहे.