प्रयागराज. रेलवे में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती तो होती है लेकिन उसे करने वाले टिकट चेकिंग स्टॉफ यानी टीटीई का यह जुर्माना वसूलने में कितनी मानसिक व शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ता है यह वह ही बता सकता है. राजस्व वसूली का टारगेट तो आरोप लगने के भय के बीच प्रयागराज मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि है एक दिन में 36.28 लाख रुपये की राजस्व वसूली का.
ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में प्रयागराज मंडल ने एक दिन में कार्रवाई व जुर्माना वसूली का नया रिकार्ड बनाया है. अलग-अलग स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया. इसमें पांच हजार से अधिक यात्रियों से 36.28 लाख रेल का जुर्माना वसूल किया गया है. इसमें बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, अनाधिकृत वैंडर, मास्क नहीं पहनने और धूम्रपान करने वाले यात्रियों की संख्या शामिल है.
जबलपुर के सीटीआई आशीष यादव ने 1.70 करोड़ का जुर्माना वसूल कर टीटीई एसबी गलांदे का रिकार्ड तोड़ा
रेलमंडल पीआरओ अमित सिंह ने मीडिया को बताया कि चेकिंग अभियान ने अब तक का रिकार्ड मंडल ने तोड़ा है. इसमें 5,279 यात्रियों पर कार्रवाई कर 36.28 लाख का जुर्मना वसूला गया है. यह प्रयागराज मंडल में चेकिंग से वसूला गया एक दिन का सबसे बड़ा राजस्व है. इससे पहले 1.70 करोड़ की वसूली कर जबलपुर के सीटीआई आशीष यादव ने रेलवे ने बड़ा कीर्तिमान बनाते हुए टीटीई एसबी गलांदे का रिकार्ड तोड़ा था.