- राजीव सिंह को मण्डल अध्यक्ष, रूकमा नंद पांडेय सयुंक्त मंडल मंत्री तथा जीतेन्द्र राय प्रयागराज मण्डल के चुनाव प्रभारी बने
PRAYAGRAJ. रेलवे यूनियनों की मान्यता को लेकर होने वाले चुनाव से पहले एक ओर जहां सभी संगठन अपनी शक्ति का इजहार कर रहे हैं वहीं कई संगठनों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसी ने किसी कारण से नेता पाला बदल रहे और एक से दूसरे संगठन में शामिल हो रहे हैं. यह क्रम जारी है. 27 अक्टूबर 2024 को प्रयागराज जंक्शन कार्यालय में संयुक्त महामंत्री रूपम पांडेय के नेतृत्व में आयोजित सभा में नार्थ सेंटर रेलवे इप्लाईज संघ (NCRES) के कई नेता व सदस्यों ने उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) की सदस्यता ग्रहण की.
सभा की अध्यक्षता एके राय और संचालन सत्यम गुप्ता सयुंक्त मण्डल मंत्री ने किया. इस मौके पर जगदम्बा विश्वकर्मा प्रांतीय संगठन मंत्री रेल मेल सर्विस तथा श्रीमती बीना सिंह मौजूद रही. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ(UMRKS) की सदस्यता लेने वालों में नार्थ सेंटर रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) की 2 इन्जीनियरिंग शाखा (ट्रैक मैन) भरवारी से मिर्जापुर तथा ट्रैक डिपो शाखा, टी.आर.डी. शाखा, जनरल शाखा, पी.एस.आई. शाखा, डी.आर.एम. शाखा, तथा कैटरिंग शाखा के समस्त शाखा अध्यक्ष, शाखा मंत्री आदि शामिल हैं. संघ के सयुंक्त महामंत्री श्रीमान रूपम पाण्डेय ने सभी को अंग वस्त्र पहना कर सदस्यता ग्रहण करायी.
सभा में ही राजीव सिंह को मण्डल अध्यक्ष, रूकमा नंद पांडेय को सयुंक्त मंडल मंत्री तथा जीतेन्द्र राय को प्रयागराज मण्डल का चुनाव प्रभारी बनाने की घोषणा की गयी. नेताओं ने इस मौके पर कहा कि संघ(UMRKS) तीसरे विकल्प के रूप मे कर्मचारियों के विश्वास के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह एकमात्र ऐसा संगठन है जिसमे कोई भी रिटायर्ड नेता नहीं है. इस मौके पर फेडेशनों के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रिटायर्ड नेता चुनाव में खुद वोट नही दे सकते लेकिन वोट मांग रहे है. इस बार कर्मचारियो को रिटायर्ड नेता बनाम कार्यरत कर्मचारी एनपीएस वालो की लङाई है. रिटायर्ड मान्यताप्राप्त नेता अपने और अपने परिवार का सिर्फ भला कर रहे बाकि कर्मचारी भुगत रहा है.
सभा मे बीना सिंह, सनी कुमार, एस कुमार, पवन मालवीय, दरबारी लाल,अमित कुमार, वरूणेश सिंह, दिलीप तिवारी, अमित कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार यादव, अमित शुक्ला, जे के राय, रज्जन ओझा, उमेश चन्द्र, चन्द्र केतु, अमित, राज कुमार, सुरेश सिंह, मनोज कटियार, के एम झा, राम चंद्र प्रजापति, निर्भय सिंह, पवन कुमार, राहुल कुमार, राजेश, सूरज आदि रहे.
प्रेस विज्ञप्ति