- उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने दोनों संगठनों पर कार्यालय से चुनाव गतिविधियां संचालित करने का लगाया है आरोप
- प्रयागराज मंडल रेल प्रशासन ने जारी किया आदेश, आचार संहित उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
PRAYAGRAJ. रेलवे यूनियनों के चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना के बीच विभिन्न जोन व डिवीजन में पूर्व की मान्यता प्राप्त यूनियनों द्वारा आवंटित कार्यालयों से चुनाव की गतिविधियां आयोजित किये जाने की शिकायते रेल प्रशासन को मिली है. इसमें बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड के अलावा अतिरिक्त आदेश जारी कर ऐसी गतिविधियों को चुनाव आचार संहित का उल्लंघन करार देते हुए सख्त आदेश जारी किये हैं.
आदेश में पूर्व मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों को रेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त मिली विशेष सुविधाए यथा- कार्ड पास, विशेष आकस्मिक अवकाश, प्रेम कार्यालय आदि का चुनाव के उदेश्य से उपयोग नहीं किये जाने की चेतावनी दी गयी है. प्रेम कार्यालय का प्रयोग चुनाव प्रचार एवं चुनाव सभा आदि के लिए नहीं करने को कहा गया है. रेल प्रशासन द्वारा जारी समस्त कार्ड पास प्रशासन को जमा कराने को भी कहा गया है. रेल से प्रदत्त टेलीफोन / मोबाइल का चुनाव अवधि के दौरान उपयोग नहीं करने को कहा गया है. अगर यूनियन यूनियन चाहे तो टेलीफोन / मोबाइल के बिल का भुगतान कर इसका उपयोग कर सकती है.
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी र्निर्देश की अवहेलना स्वस्थ चुनाव कार्यप्रणाली एवं आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. सुविधाओं का चुनाव अवधि के दौरान दुरूपयोग नही किया जाना चाहिए यह दायित्व ट्रेड यूनियन का होगा. अधिसूचना तिथि 30.08.2024 के बाद मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन के साथ कोई भी स्थायी वार्ता तंत्र अथवा औपचारिक बैठको का आयोजन नहीं किया जायेगा.
मालूम हो कि उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने NCRMU एवं NCRES के कार्यालयों से चुनावी गतिविधियां संचालित होने की शिकायत रेल प्रशासन से की थी. महामंत्री हेमन्त कुमार विश्वकर्मा ने इस आशय का पत्र जीएम व डीआरएम को भेजा था. इसके बाद यह आदेश जारी किया गया है. UMRKS के संयुक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि 3/09/24 को महाप्रबंधक को NCRES और NCRMU को मिलने वाली सुविधाये जैसे कार्ड पास, स्पेशल CL कार्यालय आदि को फ्रीज करने का अनुरोध किया गया था. 4/09/24 को प्रशासन ने यह आदेश दोनों यूनियन को जारी कर दिया गया है.
इसे लेकर मण्डल रेल प्रबंधक से भी वार्ता की गयी है. इसमें संयुक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय, मण्डल मंत्री अशीष मिश्र, सयुंक्त मण्डल मंत्री सत्यम गुप्ता मण्डल संगठन मंत्री ध्रुव नंदन शाखा मंत्री अभिषेक कुमार शामिल थे.