NEW DELHI. रेलवे बोर्ड ने लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार 35 डीआरएम के पोस्टिंग के ऑर्डर जारी कर दिया है. रेलवे बोर्ड से यह सूची 15 जुलाई को जारी की गयी है. हालांकि यह कहा जा रहा है कि पोस्टिंग में 52 साल वाले क्राइटेरिया को रद्द नहीं किया गया है न ही मार्च’23 के क्राइटेरिया का अनुपालन ही किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि नये पाेस्टिंग में ऐसे कई लोगों को पोस्टिंग मिली है जिन्होंने अपने सेवा काल में कभी दूसरा शहर तक नहीं देखा.
डीआरएम के पोस्टिंग ऑर्डर, देखें कौन कहां गये