- भ्रष्ट व लापरवाही अधिकारी और कर्मचारी किये जा रहे चिह्नित
- दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम ने खड़गपुर-टाटा सेक्शन का किया निरीक्षण
- थर्ड लाइन की प्रगति को लेकर चक्रधरपुर डीआरएम से ली जानकारी
- साल 2020 के अंत तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट की होगी सुविधा
रेलहंट ब्यूरो, जमशेदपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने टाटानगर में कहा कि जोन के प्रमुख स्टेशनों से होकर तेजस के समान प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. इसके लिए राजस्व को ध्यान में रखकर परिचालन मार्ग का सर्वे कराया जा रहा. जिस पर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड स्तर पर होगा. जीएम ने निजी ट्रेनों में चालक, गार्ड व अन्य कर्मचारियों की तैनाती पर स्पष्ट किया कि यह निर्णय रेलवे बोर्ड के स्तर पर होना है. 30 साल की सेवा अथवा 55 साल की नौकरी पूरी करने वाले रेलकर्मियों के सर्विस रिव्यू पर जीएम ने स्पष्ट किया कि इसे लेकर रेलवे बोर्ड से दिशा-निर्देश मिले हैं और इसमें भ्रष्ट और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को चिह्नित करने का काम चल रहा है. रेलवे जीएम शुक्रवार 3 जनवरी को प्रास्तावित खड़गपुर-टाटा सेक्शन के निरीक्षण के बाद टाटानगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान जीएम ने रेलवे की येाजनाओं के बारे में बताया तो आने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी.
दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती का निरीक्षण पूर्व निर्धारित था. इसके तहत शुक्रवार की सुबह रेल जीएम संजय कुमार मोहंती 7.25 बजे कार्यक्रम के अनुसार हावड़ा से फलकनामा एक्सप्रेस से रवाना होकर खड़गपुर पहुंचे. जीएम के निरीक्षण को लेकर पहले से स्टेशनों पर व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गयी थी. खड़गपुर से जीएम ने अपने शैलून से निरीक्षण शुरू किया. खड़गपुर से टाटा तक के निरीक्षण में जीएम ने प्रस्तावित थर्ड लाइन प्रोजेक्ट के अलावा सेफ्टी मानकों का पालन पर सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
टाटानगर में रेलवे जीएम ने टाटा और आदित्यपुर यार्ड में मॉडिफिकेशन वर्क का निरीक्षण किया. टाटानगर में जीएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिहाज से वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा, किचन व स्टोर, पार्किंग एरिया, प्राइवेट लाउंज, फूट ओवरब्रिज आदि का निरीक्षण किया. यात्रियों मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और सफाई को लेकर जीएम ने काफी सक्रियता दिखायी और खानपान सेवा से जुड़े अधिकारियों से पूरी जानकारी लेकर इस मामले में स्पष्ट दिशानिर्देश भी दिया. यहां जीएम ने क्रू लॉबी में चालक व गार्ड की परेशानियों को भी जाना तो पार्सल कार्यालय में लोडिंग – अनलोडिंग समेत दूसरी बिंदुओं पर निर्देश दिये.
पत्रकारों से बातचीत में जीएम संजय कुमार मोहंती ने रेलवे में मिलने वाली सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि साल 2020 अंत देश की सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी. इसके लिए वृहद प्रोजेक्ट के तहत रेलवे काम कर रही है. रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा व चक्रधरपुर से स्टेशनों पर पर यात्री सुविधा को फोकस करके काम कराया जा रहा है ताकि यात्री सुविधाओं में इजाफा हो सके. इसका फायदा जल्द ही यात्रियों को मिलने लगेगा. टाटानगर में चक्रधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू ने जीएम को चक्रधरपुर-सोनुआ के बीच 20 किलोमीटर और धुतर-बामरा के बीच 28 किलोमीटर सेक्शन में थर्ड लाइन से 15 फरवरी तक रेल परिचालन शुरू करने की जानकारी दी. बताया कि सेक्शन पर तमाम परीक्षण किये जा चुके है और अब हम यहां ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं. निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ चक्रधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीएसओ अशोक अग्रवाल, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, टाटानगर एआरएम विकास कुमार आदि मौजूद थे.