रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
रेल यात्री जल्द ही ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क अपने पसंदीदा टीवी शो और फिल्में देख सकेंगे. रेलवे के इस फैसले से यात्री अपने मोबाइल फोन, टैबलेट या फिर लैपटॉप में रेलवे की इस योजना का लाभ ले सकेंगे. इसके साथ ही वे अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकेंगे. यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे बहुत ही अच्छा कदम उठा रही है, इससे रेल यात्रियो की संख्या मे भी इजाफा होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि यात्री इसे पसंद करेंगे. जल्द ही ट्रेनों और स्टेशनों पर अपने पसंदीदा फिल्में, शोज और म्यूजिक स्ट्रीम करें. यह योजना कब शुरू होगी और यात्री कब इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे, रेलमंत्री ने फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा इस योजना के लिए रेलवे का स्ट्रीमिंग पार्टनर कौन होगा, रेलवे की ओर से इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.
रेलवे ने यह भी जानकारी दी कि रेलयात्रियों के लिए देशभर में 2 हजार स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है. पहले चरण में देश के 1600 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. अब रेलटेल ने बाकी बचे स्टेशनों पर इंटरनेट की सुविधा देने के लिए टाटा ट्रस्ट के साथ समझौता किया है. रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में अजमेर मंडल का राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन निशुल्क वाईफाई सुविधा वाला देश का 2000वां स्टेशन बन गया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर कहा है कि रेलवे द्वारा देश के 2,000 रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई (WiFi) उपलब्ध करा दिया गया है. शीघ्र ही देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी, जिसका लाभ समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले किसान, विद्यार्थी तथा अन्य लोगों को मिलेगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए रेलवे अपना खुद का स्पेक्ट्रम हासिल करेगा. अभी तक रेलवे ने 2000 स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से लैस कर दिया है, जबकि 4000 स्टेशनों को वाई-फाई से लैस करने पर काम चल रहा है. लेकिन स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा मिलने से यात्री स्टेशन परिसर और आसपास की कुछ दूरी तो इंटरनेट का उपयोग कर पाते हैं. परंतु ट्रेन के भीतर कुछ दूरी के बाद इसका असर समाप्त हो जाता है और तब इंटरनेट केवल मोबाइल डेटा के भरोसे चलता है. हालांकि उसमें में रफ्तार के साथ बीच-बीच में व्यवधान आता रहता है.
ट्रेनों में लग सकेंगे सीसीटीवी
रेलवे की इस सुविधा से जहां ट्रेनों के भीतर लाइव टीवी का प्रसारण संभव होगा, वहीं सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज की मानीटरिंग भी हो सकेगी. और तो और वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन के भीतर सार्वजनिक उद्घोषणा के लिए लगाए गए टीवी मानीटर्स पर आगामी और मौजूदा स्टेशनों के बारे में लाइव सूचनाएं भी प्रसारित हो पाएंगी. ट्रेन के भीतर वाई-फाई सुविधा मिलने से ये सब कुछ संभव हो जाएगा.
Source – Jagran