नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस, 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति की ओर से रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल के 16 अधिकारी व जवानों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से नवाजा जायेगा. पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रवीण चंद्र सिन्हा का चयन राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए किया गया है. इसक अलावा 15 अन्य आरपीएफ व आरपीएसएफ अधिकारी व जवानों का चयन पुलिस पदक के लिए किया गया है.
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
- शमसुल अरफिन, सहायक सुरक्षा आयुक्त, उत्तर सीमांत रेलवे
- राजीव सिंह सलारिया, निरीक्षक, पश्चिम रेलवे
- श्रीमती सय्य्दा तहसीन, उप निरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे
- कुमारी जयश्री पुरुषोत्तम पाटील, उप निरीक्षक, मध्य रेलवे
- प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक, रेलवे बोर्ड
- नसीर अहमद भट, उप निरीक्षक, छठी वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
- एन सुब्बा राव, उप निरीक्षक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
- तिरिपाल गोट्टेमुक्कला, सहायक उप-निरीक्षक / दक्षिण पश्चिम रेलवे
- सुब्बा राव नाटकम, सहायक उप-निरीक्षक/ प्रशिक्षण केंद्र -मौला अली
- राघवेंद्र करियप्पा शिरागेरी, सहायक उप-निरीक्षक / दक्षिण पश्चिम रेलवे
- सुनील भागवत चौधरी, सहायक उप निरीक्षक/मध्य रेलवे
- कंवरपाल यादव, हेड कांस्टेबल, पश्चिम रेलवे
- विजया सारधि बंदी, हेड कांस्टेबल, प्रशिक्षण केंद्र -मौला अली
- राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल, जगजीवनराम रे.सु.ब. अकादमी, लखनऊ
- सतपाल, कांस्टेबल/सफाईवाला, तीसरी वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
#Police Medal #President’s Police Medal #RPF #RPSF