तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर
देश के विभिन्न भागों के साथ ही खड़गपुर रेल मंडल में भी गुरुवार को शहीद पुलिस स्मृति दिवस का पालन किया गया. इस अवसर पर आरपीएफ जोनल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट परिसर में बने शहीद स्मारक में परेड का आयोजन किया गया. इस भावपूर्ण समारोह में आईजी सह जेटीआई , खड़गपुर के निदेशक आर . पी . पवार उपस्थित रहे.
प्रशिक्षु जवानों व अन्य मातहतों के साथ उन्होंने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्रम में ” कोविड _ 19 महामारी , प्रभाव और जागरूकता ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया. अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि कोविड के मामले में हमें अभी भी सावधान रहना होगा.