KOLKATTA : कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन को स्थाई वाली तंत्र (पीएनएम.) में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गयी है. अब तक यह अधिकार सिर्फ रेलवे मेंस कांग्रेस के पास था. रेलवे मेंस यूनियन के वरिष्ठ जोनल उपाध्यक्ष कामरेड शिव जी शर्मा तथा डिविजनल संयोजक कामरेड एमके सिंह ने रेल प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है. दोनों नेताओं ने इसे रेलकर्मियों की जीत बताया और कहा कि जोन से इस आशय का पत्र जारी होने के बाद अब यूनियन सीओबी विभिन्न फोरम पर रेलकर्मियों की बात गंभीरता से रख सकेगी.
पीएनएम सुविधा मिलने के बाद रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीओएम से मिलकर नये साल की शुभकामना के साथ रेलकर्मियों की समस्याओं पर आगे साकारात्मक पहल करने को लेकर बात की. ओवरटाइम व टीए के लंबित मामलों को निष्पादन के अलावा सीनियर डीओएम ने यूनियन नेताओं को हर कदम पर सहयोग का आश्वासन दिया. इस मौके पर मंडल संयोजक एम के सिंह, सेंट्रल ऑफिस बियरर शिवजी शर्मा, एसएन शिव, मुकेश कुमार सिंह आदि नेता शामिल थे.