- सुबह ही अश्विनी वैष्णव पहुंच गये रेल मंत्रालय, कार्यभार संभाला
NEW DELHI. अश्विनी वैष्णव ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में रेलमंत्री का दायित्व संभाल लिया है. इस बार भी पीएम मोदी ने पुराने सहयोगियों पर ही भरोसा जताा और मंत्रिमंडल में कोई बड़ा बदलाव नहीं करते हुए कैबिनेट मंत्री के रूप में अश्विनी वैष्णव को दूसरी बार रेल की जिम्मेदारी सौंपी है. 11 जून को रेलमंत्री वैष्णव ने कार्यभार संभाल लिया. वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी पूर्व की तरह देखेंगे.
यह भी जानें : पीएम मोदी ने सरकारी कर्मचारियों को भी जीत का दिया श्रेय, कहा – जनता से जुड़ेगा PMO
रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए सुबह ही अश्विनी वैष्णव रेल मंत्रालय पहुंच गये. वह मौके पर मौजूद राज्य मंत्री एल मुरुगन से मिले और उन्हें गले लगाकर दुलार जताया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी देश में आम लोगों की सवारी रेलवे को मानते हैं और यही कारण है कि पिछले 10 सालों में रेलवे में काफी सुधार किए गये हैं.
यह भी जानें : आईआईटी कानपुर के एमटेक अश्विनी वैष्णव होंगे देश के 40वें रेलमंत्री, अमेरिका व्हार्टन से एमबीए हैं वैष्णव
उन्होंने कहा कि रेलवे एक बार फिर से बड़ी भूमिका निभायेगा. विद्युतीकरण हो या नई पटरियों का निर्माण अथवा नई ट्रेनों का निर्माण व नयी सेवाएं, स्टेशनों का पुनर्विकास सभी पीएम मोदी की उपलब्धियां हैं. कहा कि पीएम का फोकस रेलवे पर है क्योंकि यह आम आदमी की सवारी है. देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ है, इसलिए रेलवे पर बहुत ध्यान दिया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी का रेलवे से भावनात्मक जुड़ाव भी है.