Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

खड़गपुर रेलमंडल में 21 ओएसओपी स्टॉल का उद्घाटन समेत दर्जनों योजनाओं को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

  • खड़गपुर मंडल सभागार में डीआरएम केआर चौधरी ने कार्यक्रम की दी जानकारी 

KHARAGPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 12 मार्च की सुबह अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से रेलवे कारखाना, लोको शेड, पिट लाइन्स / कोचिंग डिपो, फलटण-बारामती नई लाइन एवं अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

इस दौरान ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू खुर्जा-सानेहवाल खंड,  वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड खंड, वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, अहमदाबाद, रेल लाइनों का दोहरीकरण / मल्टी-ट्रैकिंग एवं गेज परिवर्तन, अनेक रेल खंडों का विद्युतीकरण, रेलवे कारखाना, लोको शेड, पिट लाइन्स / कोचिंग डिपो, रेलवे गुड्स-शेड गति शक्ति मल्टी मोडल कार्गो टर्मिनल्स, डिजिटली कंट्रोल्ड स्टेशन स्वचालित सिग्नलिंग रेल खंड,  प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन तथा भवन, रेल कोच रेस्टोरेंट आदि को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री ऑनलाइन ही 10 वंदे भारत ट्रेन एवं 4 विस्तारित वंदे भारत ट्रेन सेवाओं समेत नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह आयोजन मंगलवार, 12 मार्च, 2024 की सुबह 8 बजे होगा.

खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम केआर चौधरी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में शुरू होने वाली सेवाओं की जानकारी मीडियाकर्मियों से साझा की. बताया कि खड़गपुर मंडल में 21 ओएसओपी स्टालों का उद्घाटन, शालीमार में वंदे भारत चेयरकार रखरखाव सह कार्यशाला डिपो में रखरखाव बुनियादी ढांचे के उन्नयन की आधारशिला, खड़गपुर स्टेशन पर जन औषधि केंद्र, उड़ीसा मेटालिक्स-गोकुलपुर में गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का समर्पण, माल नेकुर्सिनी में शेड, नीमपुरा से कलाईकुंडा के बीच तीसरी लाइन और रानीताल में तीसरी और चौथी लाइन के काम का प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन किया जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन / कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे. दोहरीकरण / मल्टी ट्रैकिंग / गेज रूपांतरण (लंबाई 1500 किमी) में 100 रेल खंडों का कुल समर्पण, 222 रेलवे गुड्स शेड, पूरे देश में 80 स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग अनुभाग, 975 सौर ऊर्जा संचालित स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे.

खड़गपुर मंडल में 21 स्टेशनों पर खुलेंगे ओएसओपी स्टॉल 

खड़गपुर मंडल में, शालीमार, संतरागाछी, रामराजाटाला, दासनगर, अंदुल, सांकराइल, देउल्टी, मेचेदा, हाउर, पंसकुरा, दीघा, खड़गपुर, बालीचक, मिदनापुर, गिरी मैदान, बालेश्वर, जलेश्वर, रूपसा, हल्दीपाड़ा में कुल 21 ओएसओपी स्टालों का उद्घाटन किया जाएगा. झाड़ग्राम, और बंग्रिपोसी स्टेशन, शालीमार, मेचेदा, खड़गपुर, ओएमपीएल उड़ीसा मेटालिक्स- गोकुलपुर, नेकुरसेनी गुड्स शेड, बालेश्वर, झाड़ग्राम, बंगरीपोसी और रानीताल में औपचारिक समारोह आयोजित किए जाएंगे. समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...