- टाटानगर में प्लेटफॉर्म की संख्या 05 से बढ़ाकर 08 करने व SER जोन में टक्कर रोधी उपकरण कवच पर चल रहा काम
Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर 2024 काे झारखंड के दौरे में वंदे भारत ट्रेनों को टाटानगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चार सितंबर बुधवार को पूरे लाव-लश्कर के साथ टाटानगर का दौरा किया. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने यह स्पष्ट किया कि अब तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है.
जीएम के अनुसार फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करने की सूचना है जो टाटानगर होकर चलेंगी. इसमें टाटा–पटना वंदेभारत है जो चांडिल पुरुलिया के रास्ते जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन टाटा -ब्राहापुर वंदेभारत एक्सप्रेस है जो ओडिशा को चलेगी. उन्होंने बताया कि देवघर से वाराणसी के लिए शुरू होने वाले तीसरे वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य प्रस्तावित ट्रेनों को प्रधानमंत्री टाटानगर के कार्यक्रम से ऑनलाइन हरी झंडी दिखा सकते हैं.
जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन के अलावा आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल को देखा और तैयारी को लेकर डीआरएम अरुण जे राठौड़ व अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. जीएम के साथ आरपीएफ के आईजी संजय कुमार मिश्रा भी माैजूद थे जिन्होंने सुरक्षा तैयारियों को देखा और समझा. उन्होंने भी सुरक्षा इंतजाम को लेकर सीनियर डीएससी व पोस्ट प्रभारी को जरूरी निर्देश दिये.
15 सितंबर को झारखंड के दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा रेलवे की कई परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. यह माना जा रहा है कि इसका मुख्य आयोजन टाटानगर स्टेशन में आयोजित किया जायेगा. हालांकि इस पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं होने की बात जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कही है. लेकिन जीएम ने यह जरूर कहा कि रेलवे अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है कि शॉर्ट नोटिस में कार्यक्रम को किसी तरह अंतिम रूप दिया जा सकेगा.
टाटानगर में जीएम ने डेवलपमेंट कार्य, टाटानगर में प्लेटफार्म की संख्या 05 से बढ़ाकर 08 करने के अलावा SER जोन में टक्कर रोधी उपकरण कवच को लेकर चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी. हालांकि जीएम का फोकस प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रही रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन से 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इसमें नयी रेल लाइन, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा रेलवे की दूसरी कई परियोजनाएं शामिल हैं.
इस दौरान टाटा-पटना और टाटा-बालेश्वर समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री दिखायेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कई टीमें रेल का दौरा कर सुरक्षा की समीक्षा कर चुकी हैं.