RANCHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से ठीक पहले झारखंड को36 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी है. शुक्रवार एक मार्च 2024 को पीएम मोदी ने सिंदरी से पास आयोजित समारोह में योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र बादामपहाड़ के लिए एक और ट्रेन रवाना किया. पीएम ने देवघर-डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर टाटानगर स्टेशन पर ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी.
इस मौके पर चक्रधरपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक बब्बन कुमार, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक आदि अधिकारी उपस्थित थे. एआरएम अभिषेक सिंघल ने इस मौके पर कहा कि यह ट्रेन प्रतिदिन 6:30 बजे टाटानगर स्टेशन से प्रस्थान करेगी और रात्रि 9:00 बजे बादाम पहाड़ पहुंचेगी वहां से 9:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11:30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन के खुलने से मजदूर व व्यापारी वर्ग को फायदा होगा.
इस मौके पर पीएम मोदी ने का कि यह थी मोदी की गारंटी और हो गई पूरी. समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी मौजूद थे. सिंदरी में हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का नया संयंत्र राष्ट्र समर्पित किया गया है. प्रधानमंत्री ने चतरा जिले के नॉर्थ कर्णपुरा में एनटीपीसी की 660 मेगावाट की क्षमता वाली विद्युत उत्पादन इकाई और रामगढ़ जिले के नॉर्थ उरीमारी में सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के कोल हैंडलिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया.
पीएम ने देवघर से गोड्डा को जोड़ने वाली नई रेल लाइन एवं टोरी शिवपुर तीसरी रेलवे लाइन का लोकार्पण भी किया. देवघर-डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रेन, टाटा से बादामपहाड़ के बीच डेली मेमू ट्रेन को भी इस मौके पर रवाना किया गया. इसके अलावा पीएम ने सात अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. पीएम मोदी ने यहां आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिंदरी में बंद पड़े खाद कारखाने को जीवित करने का संकल्प आज पूरा हो गया.
यह देश को यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की पहल होगी जो युवाओं को रोजगार देगा. प्रधानमंत्री ने झारखंड में नई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास को राज्य के लिए रेल क्रांति का दिन बताया. कहा कि आज से बाबा वैद्यनाथ का धाम देवघर और माता कामख्या शक्तिपीठ रेल लाइन से जुड़ गए हैं. मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्पों को साकार करने के लिए विकसित झारखंड बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए हमारी सरकार हर संभव कदम उठा रही है.
टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन की टाइमिंग