Modi In PMO . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को भी अपनी जीत की भागीदार बनाया और कहा कि – इस जीत के बड़े हकदार भारत के सरकारी कर्मचारी है इसलिए पीएमओ जनता का कायार्लय बने. पीएम ने कहा कि 10 साल के बाद मिली जीत के सच्चे हकदार सरकारी कर्मचारी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएमओ में कर्मचारियों को संबोधित किया. कहा कि आने वाले वर्षों में वैश्विक मापदंडों से भी आगे जाकर काम करना है.
जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा शुरू से प्रयास रहा है कि PMO सेवा का अधिष्ठान और People’s PMO (जनता का प्रधानमंत्री कार्यालय) बने. सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है. हमारी टीम के लिए ना तो समय का बंधन है, ना सोचने की सीमाएं और ना ही पुरुषार्थ के लिए कोई तय मानदंड. इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर देने में कोई कमी नहीं रखी. ये चुनाव हर सरकारी कर्मचारी के 10 साल के पुरुषार्थ पर मुहर लगाते हैं. इस विजय के बड़े हकदार और सच्चे हकदार आप लोग हैं.
उन्होंने कहा, कि उन सभी को मेरा निमंत्रण है, जो विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए समर्पित भाव से खप जाना चाहते हैं. अब समय 10 साल जो मैंने सोचा, उससे ज्यादा सोचने और करने का है. अब जो करना है, वैश्विक मापदंडों को पार करते हुए करना है. जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है.