कोलकाता. भारतीय रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी पूरी सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से काम करेंगे, इस बात की शपथ आज 27 जुलाई शुक्रवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सभी रेलकर्मियों को दिलायी. रेलमंत्री ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि वह पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी से काम करें. मौका था ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ की लांचिंग का. नई दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रेलमंत्री पीयूष गोयल सभी रेल जोनों व मंडलों से जुड़कर रेलवे के मिशन की जानकारी पदाधिकारियों को दी.
राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में इस मिशन की शुरुआत रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी द्वारा की गई. इस कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेन्स द्वारा पूरे भारतीय रेल पर लाइव टेलीकास्ट किया गया, सभी क्षेत्रीय रेलवे, मंडल उत्पादन ईकाईयों पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस प्रोग्राम में भाग लिया गया.
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभात कुमार आईएएस, पूर्व केबिनेट सेके्रटरी द्वारा मिशन सत्यनिष्ठा के संबध में परिचय दे कर किया गया. मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के. वी. चौधरी द्वारा इस प्रोग्राम की शुरूआत की गयी. रेलवे बोर्ड चेयरमैन श्री लोहानी द्वारा सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिशन सत्यनिष्ठा के संबध में अवगत कराया गया. दिन भर के कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया गया. अंत में रेलमंत्री पीयूष गोयल द्वारा सभी को सम्बोधित किया गया. श्री गोयल ने अपने वक्तव्य में कार्य में पारदर्शिता बढ़ान का आह्वान किया.
दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकाता मुख्यालय में अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव रेलकर्मी द्वारा लांच किये गये ‘मिशन सत्यनिष्ठ’ के तथ्य को समझा. जोन के रांची, चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर मंडल के पदाधिकारी भी वीडिया कांफ्रेंसिंग से कार्यक्रम से जुड़े रहे.