अहमदाबाद . पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद मंडल यांत्रिक विभाग विभागाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कर्मचारियों तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां लगातार निर्वाह करता रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार 13 अगस्त को पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए वटवा लॉबी तथा वटवा रनिंग रुम क्षेत्र में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गैर सरकारी संगठन SAVE EARTH के मुखिया सुनील वोरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस मौके पर उपस्थित हुआ और पौधे भी उपलब्ध कराया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलकर्मचारियों ने उपस्थित होकर पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी लिया. इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान कोरोनाग्रस्त रेल कर्मचारियों की मदद के लिए यांत्रिक विभाग की एक कोविड रेस्पॉन्स टीम बनाई गयी थी.
उसके पश्चात, कोविड के कारण अपनी आमदनी गंवा चुके गरीब परिवारों की मदद के लिए रेलकर्मचारियों तथा आम नागरिकों से आवश्यक सामग्री एकत्र करके एक NGO के माध्यम से वितरित करने का कार्यक्रम चलाया था. क्रू कन्ट्रोलर, वटवा लॉबी संजय सूर्यबली ने इस अवसर कहा कि यांत्रिक विभाग आगामी दिनों में एक हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करने वाला है तथा समाज एवं रेलकर्मचारियों के हित में आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। यह जानकारी चीफ लोको इंस्पेक्टर वटवा लॉबी/रनिंग रुम सैयद महमंद अस्लम ने दी है.