दिल्ली. रेलवे ने त्योहारी सीजन में स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली समेत कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. स्टेशन पर सगे-संबंधियों को पहुंचाने के लिए लोग अब प्लेटफाॅर्म के भीतर नहीं आ सकेंगे. हालांकि इससे वृद्ध, नि:शक्त अादि यात्रियों के लिए मुक्त रखा गया है. दीवाली पर स्टेशनों पर बढ़ने वाली भीड़ को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. उत्तर रेलवे ने बयान जारी कर यात्रियों से सहयाेग करने का अनुरोध किया है. यह प्रतिबंध, नई दिल्ली, दिल्ली जं, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आनंद विहार टर्मिनल पर लागू किया गया है. तीन नवंबर से 13 नवंबर तक इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जायेंगे. इस तरह यात्रियों के अलावा अन्य लोग प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकेंगे.