अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल का यांत्रिक विभाग* अपने कर्मचारियों तथा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियां लगातार निभाता चला आ रहा है. इसी कड़ी में 17.09.2021 शुक्रवार को सुबह 11 बजे पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए वटवा यार्ड C&W ROH डिपो में *सेव अर्थ NGO* के सहयोग से वृक्षारोपण (200 पेड़/पौधे) कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
इससे पूर्व अगस्त माह में वटवा लॉबी/रनिंग रूम में 100 से अधिक पेड़/पौधे लगाए गए थे. आज इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अभिषेक कुमार सिंह, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता नीतीश राय, रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर डी.के. गौतम, वटवा लोको लॉबी इंचार्ज जनाब सैयद महमंद अस्लम, ROH डिपो इंचार्ज राहुल परमार, और J.C. बैंक डायरेक्टर साथी संजय सूर्यबली व बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक और कर्मचारियों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई.
Iअहमदाबाद मंडल यांत्रिक विभाग द्वारा समाज एवं रेलकर्मचारियों के हित में आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा. यह जानकारी लक्षण पटेलC&W, ROH डिपो, वटवा यार्ड ने दी.