Pilibhit. रेलवे एक के बाद एक भ्रष्टाचार के नये खुलासे हो रहे हैं. अब नया खुलासा कुछ माह पूर्व बनायी गयी पुलिया के बारिश के पानी में बह जाने के रूप में सामने आया है. सोमवार को बारिश के पानी के तेज बहाव में पीलीभीत-मैलानी जंक्शन रेलवे मार्ग के शाहगढ़- संडई रेलवे स्टेशन के बीच बनी पुलिया बह गई. हां अच्छी बात यह रही कि बेहतर गुणवत्ता की गवाही देती रेलवे लाइन हवा में लटक गई.
यहां क्लिक करके देखिये वीडियो
इसके बाद पीलीभीत से मैलानी के बीच ट्रेनों का संचालन विधिवत शुरू नहीं हो सका है. दो दिन पहले पीलीभीत-मैलानी के बीच ट्रेनों के संचालन को लेकर समय सारणी जारी की गई थी. ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाता इससे पहले ही बारिश के पानी के तेज बहाव में शाहगढ़-संडई हाल्ट के बीच पोल संख्या 241/2 व 241/3 के बीच बनाई गई पुलिया बह गई और रेलवे लाइन लटक गई.
सोशल मीडिया में चल रही सूचनाओं के अनुसार पुलिया का निर्माण कुछ माह पहले ही कराया गया था. पुलिया के बहने से निर्माण के गुणवत्ता की पोल भी खुल गयी है. इसके चलते इस रूट की सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है. इसके अलावा खटीमा पुल पर पानी बढ़ने से टनकपुर-पीलीभीत रूट की ट्रेनें भी स्थगित कर दी गईं हैं.
पुलिया बहने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रेलवे की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें