CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेलमंडल में 39वीं पेंशन अदालत का आयोजन 15 दिसंबर 2023 को होगा. इसके लिए पर्सनल विभाग ने अधिसूचना के साथ आवेदन का प्रारूप भी जारी कर दिया है.
पर्सनल विभाग ने पेंशन से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों के लिए 30 नवंबर 2023 तक डिमांड आवेदन में भरकर वाटसएप 9771482601/9771482610 और ई-मेल srdpockp.ser@gmail.com पर भेजने को कहा गया है. पेंशन अदालत चक्रधरपुर डिवीजन आफिस में होगी.
पर्सनल विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि मिलने वाले आवेदन की जांच कर प्राथमिकता के अनुसार उसका निष्पादन निर्धारित तिथि से पहले कर दिया जायेगा और इसकी सूचना आवेदन को दिये गये वाटसएप और ई-मेल पर भेज दी जायेगी.
जारी पत्र में पर्सनल विभाग ने यह स्प्ष्ट कर दिया है कि पेंशन अदालत में कंपसेशन ग्राउंड पर होने वाली बहाली, क्वार्टर आदि से जुड़े मु्द्दों पर सुनवाई नहीं की जायेगी. इसके लिए आवेदन www.ser.indianrailway.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.