- चक्रधरपुर में संकेत व दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र का PCSTE/SER व DRM/CKP ने किया उद्घाटन
CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य संकेत व दूरसंचार इंजीनियर (PCSTE) मनोज बेउरा ने गुरुवार 10 अगस्त 2023 को चक्रधरपुर में विभागीय सुपरवाईजरों को सुरक्षा और संरक्षा को लेकर अहम टिप्स दिये. पीसीएसएंडटी इंजीनियर ने मानवीय भूलों के कारण होने वाले चूकों का खुलासा करते हुए बताया कि शॉट कट हमेशा घातक होता है. उन्होंने चेतावनी दी और बताया कि अगर रेलवे नियमों का अनुपालन कर काम किया जाये तो मानवीय भूल की संभावना खत्म हो जायेगी.
PCSTE/SER M.K.Beura
PCSTE/SER ने साफ कहा कि मानवीय भूल से ही रेलवे में दुर्घटनाएं होती हैं. इससे रेल संपत्ति व जानमाल का नुकसान होता है. गार्डेनरीच मुख्यालय से आये PCSTE/SER ने विभागीय रेलकर्मियों को नियमों का पालन करने और रेलवे संरक्षा नियमों की अवहेलना नहीं करने की सलाह दी. कहा कि सतर्कता ही संरक्षा का सर्वोच्च साधन है. इस दौरान संकेत व दूरसंचार विभाग ने स्लोगन में संरक्षा से जुड़े नियमों को प्रदर्शित किया.
PCSTE/SER ने सुपरवाईजरों को चेताया कि बिना पूरी तरह से जांच किये किसी भी गियर का री-कनेक्शन नहीं दें, भले ही आप पर जल्द री-कनेक्शन करने का कितना भी दबाब हो. किसी भी फेलियर के समझ में नहीं आने पर अपने सीनियर अधीनस्त अधिकारियों को जरूर सूचित करे. प्रशिक्षण सत्र में रेल मंडल के कई सुपरवाइजर मौजूद थे.
सांकेतिक प्रणाली व नयी तकनीकों को देखा
PCSTE/SER मनोज बेउरा ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में दूरसंचार व संकेत से जुड़ी विभिन्न तकनीकी उपकरणों को देखा और रूट रिले इंटर लॉकिंग सिस्टम (आरआरआई) की नयी तकनीकों व उपकरणों को भी जाना. आरआरआई के सांकेतिक कार्य प्रक्रिया एवं रेल परिचालन का भी जायजा लिया.
आरआरआई भवन में चक्रधरपुर रेल मंडल का संकेत व दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र खुला है. इसका उद्घाटन PCSTE/SER मनोज बेउरा व DRM/CKP अरुण राठौड़ ने संयुक्त रूप से किया. यहां संकेत व दूरसंचार विभाग के सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT