- रेल परिचालन में संरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहें : प्रदीप
RANCHI. दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने गुरुवार को रांची रेल मंडल के हटिया-मुरी रेलखंड का सेफ्टी ऑडिट किया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रेल परिचालन में संरक्षा के प्रति सदैव सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने सबसे पहले सिल्ली-मुरी रेलखंड पर समपार फाटक संख्या एमएच-1 का निरीक्षण किया. वहीं, मुरी रेलवे स्टेशन पर क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम में क्रू तथा गार्ड के लिए उपलब्ध सुविधाएं देखी. वहां रहने के लिए वातानुकूलित कमरा, शाकाहारी एवं मांसाहारी रसोई कक्ष तथा शौचालय एवं स्नानघर की व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने रनिंग रूम के सभी रजिस्टर एवं शिकायत पुस्तिका का भी निरीक्षण किया.
इसके बाद गौतमधारा-गंगाघाट रेलखंड पर कर्व संख्या-32 का निरीक्षण किया. टाटीसिलवे स्टेशन पर स्टेशन तथा यार्ड के प्वाइंटस एवं क्रॉसिंग का निरीक्षण किया तथा स्टेशन के अंतर्गत समपार फाटक संख्या एमएच-20 एवं ट्रैक्शन सब-स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल ने टाटीसिलवे-नामकुम रेलखंड पर पुल संख्या 369 एवं नामकुम-रांची रेलखंड पर पुल संख्या 378 का निरीक्षण किया.
प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने रांची रेल मंडल पर संरक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा संतुष्टि जतायी. वहीं, जहां सुधार की आवश्यकता है, वहां सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम मनीष कुमार एवं शाखा अधिकारी अभियंता पीयूष गुप्ता, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा, मुख्य सिग्नल अभियंता गौरव सिंह, मुख्य यांत्रिक अभियंता एससी चौधरी, रमेश सिंह, श्रेया सिंह, आनंद लॉरेंस, नीरज पांचाल, एन श्रीनिवासन आदि मौजूद थे.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें