- चक्रधरपुर सेरसा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीआरएम ने फहराया तिरंगा
चक्रधरपुर. अपने काम को लगन व ईमानदारी से करना ही सच्ची देशभक्ति है. चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सेरसा स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही. डीआरएम ने कहा कि किसी भी व्यवस्था में संरक्षा व सुरक्षा ही सर्वोपरि है. मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत व अनुरक्षण का कार्य बेहतर तरीके से करके यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित व आरामदायक बनाया जा रहा है. डीआरएम ने समारोह में खुलासा किया माल लदान में रेलवे के 68 मंडलों में चक्रधरपुर रेलमंडल सबसे ऊपर है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में माल परिवहन से 2566.02 करोड़ रुपये के मूल राजस्व के साथ चक्रधरपुर मंडल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. बेटिकट यात्रियों से वसूली गयी राशि 3.37 करोड़ रुपये यानी 20.94 प्रतिशत वृद्धि हुई है. समारोह में बंडामुंडा, चक्रधरपुर, सीनी इंटर कॉलेज के बच्चों ने आकर्षक झांकी निकाली. इस मौके पर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 50 रेलकर्मियों को डीआएम ने सम्मानित किया. समारोह में एडीआरएम अनूप हेंब्रम, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ए इब्राहिम शरीफ, सीनियर डीपीओ मणिक शंकर, सीनियर डीसीएम श्री भास्कर, सीनियर डीओएम सत्यम प्रकाश, सर्वो अध्यक्ष सुनीता सिंह आदि मौजूद थी.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 50 रेलकर्मी सम्मानित
डीआरएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के लगभग 50 कर्मचारियेां को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाने वालों में टाटा के डिप्टी सीटीआइ विकास कुमार, सीटीआइ स्टेशन पीके मिश्रा, पीएम सिंह, समेत 50 से अधिक विभिन्न विभागों से जुड़े रेलकर्मी शामिल हैं. रेलकर्मियों को उनके कार्य स्थल पर बेहतर प्रदर्शन से लेकर यात्रा के दौरान सहयोगी भूमिका निभाने के लिए भी सम्मानित किया गया है.
स्वच्छता रैंकिंग केलिए टाटा की टीम पुरस्कृत
स्वच्छता सर्वे में टाटानगर स्टेशन की रैकिंग बेहतर होने के लिए डीआरएम छत्रसाल सिंह ने 10 अधिकारियों को सम्मानित किया. इसमें टाटानगर के स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह, सीआइएस शंकर झा, उपाधीक्षक एसके पति, हेल्थ इंस्पेक्टर महाराज महतो, जेइ पीपी सिंह, जेइ देवाशीष दत्ता, जेइ जे हलधर, सीटीआइ पीके मिश्रा व पीएन राव शामिल हैं. इस साल टाटानगर स्टेशन को ए1 और ए श्रेणी वाले स्टेशनों में 19वां स्थान मिला है. टाटानगर ने पिछले साल की अपेक्षा 255.6 अंक की बढ़त से 871.8 अंक हासिल कर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया. डीआरएम छत्रसाल सिंह ने इसके लिए टाटानगर और मंडल के अधिकारियों को बधाई दी है. टाटानगर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में भी दूसरे स्थान पर है. पहला स्थान बिलासपुर को मिला है. चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर नंबर वन है.
ए1 श्रेणी के 75 स्टेशनों में से टाटानगर को मिली रैंकिंग
टाटानगर को ए1 श्रेणी के 75 स्टेशनों में से रैंकिंग मिली है. वहीं, ए श्रेणी वाले 332 स्टेशनों में से रांची रेलवे स्टेशन को 173वां स्थान मिला है. टाटानगर ने स्वच्छता के मामले में दो वर्ष पूर्व गरिमा को फिर हासिल कर ली है. 2016 के सर्वे में टाटानगर को देशभर में 19वां स्थान मिला था, लेकिन 2017 में 39वें पायदान गिरावट के साथ रैंकिंग 58वें स्थान पर जा पहुंची थी. लेकिन 2018 में टाटानगर फिर 39 पायदान ऊपर पहुंच गया.