‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को लेकर रेलवे 18 से 23 जुलाई के बीच जश्न मनायेगा. इस सप्ताह भर में रेलवे ने कई योजनाओं की घोषणा की है. इसके लिए बड़े स्तर पर आयोजनों की तैयारी की गयी है. इसमें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 24 राज्यों की 27 ट्रेनों और 75 रेलवे स्टेशनों को जोड़ा गया है जहां विभिन्न प्रकार के आयोजन होंगे. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर देशभक्ति गीत बजाये जायेंगे.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वीके त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि ‘‘रेलवे एक सप्ताह के उत्सव की योजना बना रहा है, इसमें इन स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों को ‘आजादी की रेल गाड़ी’ नाम दिया जाएगा, जबकि अपनी सामान्य यात्रा पर रवाना होने वाली 27 चुनिंदा ट्रेनों को विशेष रूप से सजाया जाएगा. त्रिपाठी के मुताबिक इन रेलवे स्टेशनों को जहां ‘स्वतंत्रता स्टेशन’ कहा जाएगा, वहीं ट्रेन को ‘स्पॉट लाइट ट्रेन’ कहा जाएगा.
18 से 23 जुलाई के बीच रेलवे स्टेशनों पर देशभक्ति गीत लगातार बजाये जायेंगे. इसके अलावा रेलवे के कार्यालयों और अधिकारी कक्ष में राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा. सभी कार्यालय प्रभारियों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ तस्वीर पोर्टल में अपलोड करने को कहा गया है. इसके अलावा रेलकर्मियों को घरों पर तिरंगा लहराने को कहा गया है.
इस मौके पर गुमनाम शहीदों के नाम की गाथा स्टेशनों पर लोगों को उपलब्ध होगी. स्टेशनों को सजाया और सवांरा जायेगा.
#आजादी का अमृत महोत्सव #Azadi Ka Amrit Mahotsav #freedom nectar festival #INDIANRAILWAY INDIAN RAIL NEWS