Delhi Ahmedabad Rajdhani. अहमदाबाद जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बीती रात यात्री को जो खाना दिया गया उसमें मक्खी मिलने की शिकायत सामने आयी है. यात्री ने पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रेलवे को भी शिकायत भेजी है. यात्री का आरोप है कि जो ट्रेन में उन्हें खाना परोसा गया उसमें मक्खी मिली है. रेलवे ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है.
नई दिल्ली से अहमदाबाद जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Delhi Ahmedabad Rajdhani) में यह घटना घटने की बात कही जा रही है. यात्री का कहना है कि खाने में मक्खी पड़ी हुई थी. यात्री का आरोप है कि जब उसने रेलवे से इसकी शिकायत की तो उसे अनसुना कर दिया गया. इसके बाद उसे यह मामला सोशल मीडिया में ले जाना पड़ा.
बताया जाता है कि यात्री प्रदीप कुमार झा राजधानी एक्सप्रेस के बी-10 कोच के सीट नंबर 48 पर यात्रा कर रहे थे. उन्हें रात नौ बजे दिये गये खाना में यह मक्खी मिली. उन्हें दाल, चावल, सब्जी और रोटी दी गयी थी. शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्होने IRCTC को टैग कर मीडिया को भी यह शिकायत भेजी. यह जानकारी मिलने के बाद कई यात्रियों ने अपना खाना नहीं खाया.