- आरपीएफ और जीआरपी बम डिस्पोजल टीम, खोजी कुत्ते के साथ पहुंची और ट्रेन की तलाशी ली, फिर लावारिश बैग को उतार कर ट्रेन को किया रवाना
KOLKATTA. डाउन जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक लावारिस बैग मिलने से शुक्रवार की शाम हड़कंप मच गया. लावारिस बैग में बम की सूचना के बाद ट्रेन को दक्षिणेश्वर स्टेशन पर रोकदिया गया. सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के जवान दक्षिणेश्वर स्टेशन पहुंचे. मौके पर बम डिस्पोजल टीम, खोजी कुत्ते के साथ पहुंची और ट्रेन की तलाशी ली. इसके बाद लावारिश बैग को उतार कर ट्रेन को कोलकाता स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया.
इस दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन दक्षिणेश्वर स्टेशन पर खड़ी रही. बताया गया है कि ट्रेन के एस 8 कोच की सीट नंबर 17 पर यात्रियों की नजर एक लाल बैग पर पड़ी. उन्होंने दावा किया कि उस बैग के अंदर से टिक-टिक की आवाज आ रही थी. घड़ी जैसी आवाज सुनते ही ट्रेन की उक्त बोगी में दहशत फैल गया. इसके बाद ट्रेन को दक्षिणेश्वर स्टेशन पर रोका गया.
एस 8 बोगी में लावारिश बैग पड़ा था
एस 8 बोगी में यात्रा कर रहे पापाई देबनाथ ने बताया कि 17 नंबर बर्थ पर एक लावारिश बैग पड़ा था. स्कूल बैग जैसा दिखने वाले उस बैग से टिक-टिक की आवाज आ रही थी. यात्रियों ने तुरंत 139 पर कॉल कर मामले की रिपोर्ट की. घटना शुक्रवार शाम 4.27 बजे की है.