भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय पर वेस्ट सेंट्रल रेल एम्प्लाइज यूनियन के प्रदर्शन के बाद महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने जीडीसीइ परीक्षा में पदों की संख्या छह गुनी बढ़ोतरी कर दी है. इससे पहले कार्मिक विभाग ने जनरल डिपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 55 पदों की अधिसूचना जारी की की इस सूचना के बाद वेस्ट-सेंट्रल रेलवे एम्पालाइज यूनियन ने जीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तत्काल यूनियन की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में रेलकर्मी महाप्रबंधक कार्यालय पर जुट गये. हालात बिगड़ता देखकर जीएम अजय विजयवर्गीय ने कार्मिक अधिकारियों को बुलाया और स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने वेस्ट सेंट्रल रेल एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव, कार्यकारी अध्यक्ष व मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला को बुलाया पूरे मुद्दे पर बात की. यूनियन ने जीएम को बताया कि कार्मिक विभाग रेलकर्मियों के साथ छल की रणनीति अपना रहा है.
पूरी स्थिति समझने के बाद जीएम ने तत्काल 55 पदों वाली अधिसूचना को रद्द कर छह गुना 300 जीडीसीई के लिए अधिसूचना जारी करने के आदेश कार्मिक विभाग को दिया है. इसके बाद कार्मिक विभाग ने इस पर पहल की. हालांकि नयी अधिसूचना जारी नहीं की गयी है अलबत्ता जीएम के आश्वासन के बाद वेस्ट सेंट्रल रेल एम्प्लाइज यूनियन हर्ष जताया है. यूनियन के महामंत्री मुकेश गालब ने बताया कि यूनियन रेलकर्मियों की मांगों को उचित फोरम पर उठाता रहा है और जिस मुद्दे को लेकर जीएम के सामने नाराजगी जतायी गयी उसे समझकर जीएम ने त्वरित कर्मचारियों के हित में निर्णय लिया है. इसके लिए यूनियन जीएम का आभार जताती है. यूनियन और प्रबंधन की बैठक में अपर महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता, सीपीओ प्रिंसपल चीफ मैटेरियल मैनेजर एसके माथुर, सीपीओ (प्रशासन) सुनील कुमार ज्योति समेत कार्मिक के अधिकारी मौजूद थे.