इलाहाबाद. भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा वर्ष 1983 बैच के अधिकारी ओ. पी. सिंह ने 19 मार्च को उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर (पीसीई) का पदभार ग्रहण कर लिया. इससे पूर्व वह वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के पद पर कार्यरत थे. श्री आईआईटी, रुढ़की से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक ओ. पी. सिंह, डीएमआरसी में मुख्य इंजीनियर, मुख्य सतर्कता अधिकारी, मुख्य परियोजना प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं.पीपीपी मॉडल पर हाई स्पीड मेट्रो एक्सप्रेस लाइन प्रोजेक्ट लागू करने सहित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली में टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 तक रोड टनल परियोजना के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने ‘दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन्स-पीपीपी परियोजना को लागू करने का एक अनुभव’ शीर्षक नामक एक पुस्तक भी लिखी है.
हवाई अड्डों के लिए उच्च गति रेल लिंक, रेल एवं मेट्रो प्रणाली, निर्माण तकनीक एवं मशीनरी, भूमि का व्यावसायिक उपभोग, मंडल रेल प्रबंधक के कुशल नेतृत्व कार्यक्रम इत्यादि से संबंधित अध्ययन हेतु उन्होंने अब तक 10 देशों का दौरा किया है. श्री सिंह ने मध्य रेलवे में मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर के पद पर कार्य के दौरान आय एवं लोडिंग, कर्मचारी कल्याण, ग्राहक संतुष्टि एवं सिस्टम सुधार जैसे अनेकों उल्लेखनीय कार्य किए हैं.
रेल समाचार