इटावा. हावड़ा से गुरुग्राम जा रहे कार्गो कंटेनर की दुर्घटना की आशंका को लेकर सोमवार की शाम चार बजे हावड़ा-दिल्ली रेल पर ट्रेनों का परिचालन एक घंटे के लिए रोकना पड़ा. हालांकि जांच में कार्गो ट्रेन और ट्रैक में कोई गड़बड़ी नहीं मिलने पर उसे आगे रवाना कर दिया गया है. इस दौरान रेलवे ट्रैक के निरीक्षण कार्य के चलते करीब आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक की अप और डाउन दोनों ही लाइने बाधित रहीं. इसके कारण मुरी एक्सप्रेस, महानंदा और कालका एक्सप्रेस को पीछे के स्टेशनों पर रोकना पड़ा. साथ ही अन्य गुजरने वाली गाड़ियों को भी इटावा स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया.
इस दौरान चले निरीक्षण कार्य के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कार्गो कंटेनर ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक पर रोकने के कारण एक पर आने वाली गाड़ियों को तत्काल दो नंबर पर कर देने की वजह से एक नंबर पर इंतजार कर रहे यात्री अपनी ट्रेन के लिए दो नंबर की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान कई बुजुर्ग यात्रियों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रैक बाधित होने के कारण कई ट्रेनें इटावा स्टेशन पर लेट पहुंची, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.