रेलवे मेंटेनेंस वर्क के लिए शनिवार 16.04.22 की देर रात 11:45 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक ई-टिकट के साथ-साथ तमाम ऑनलाइन सेवाओं को बंद रखेगा. इसका असर देशभर के सभी राज्यों में ऑनलाइन टिकट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के करंट टिकट काउंटर से भी टिकट बुकिंग पर पड़ेगा. ऑनलाइन पूछताछ समेत दूसरी सभी ऑनलाइन सेवाएं भी प्रभावित होंगी.
रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक सिस्टम मेंटेनेंस और साॅफ्टवेयर अपडेट के चलते आज करीब 5 घंटे से अधिक देर तक रेलवे की ऑनलाइन सुविधाएं बंद रहेंगी. ऐसे में रेल यात्रा करने वाले लाखों लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस दौरान रेलवे की वेबसाइट के अलावा सभी रेल एप, टिकट बुकिंग एप, ट्रेन स्टेटस एप आदि भी काम नहीं करेंगे.
# news # state # IRCTC Latest News # Indian Railways Latest News # Indian Railways News # Indian Railways Booking # Rail News # Rail Samachar # Indian Railways E-Ticket Booking # IRCTC E-Ticket Booking # IRCTC News # IRCTC Latest News # # रेल समाचार # रेलवे न्यूज # इंडियन रेलवे लेटेस्ट न्यूज # रेल की खबरें # रेल न्यूज