AHMEDABAD : वटवा डीजल शेड में मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, वटवा डीजल शेड एस.पी. गुप्ता की उपस्थिति में साल मल्टी स्पेश्यालिटी हॉस्पिटल की ओर से फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया.
इसमें रेलकर्मचारियों एवं उनके परिजनों की साल हॉस्पिटल कार्डियक टीम के डॉक्टरों ने शारीरिक जांच की. बीपी, पल्स, हार्टबिट, शुगर, ECG की जांच कर जरूरी दवा व सलाह दी गयी.
शारीरिक जांच के साथ-साथ सीनियर डीएमई और साल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कर्मचारियों को CPR देने की तकनीक डेमो कर बतायी. बताया कि इसका उपयोग कर कार्डिएक अरेस्ट या ब्रेन हेमरेज जैसी जानलेवा स्थिति में किसी की जान बचाने के लिए की जा सकती है.
कैंप में 230 से अधिक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं चिकित्सकीय सलाह ली. आयोजन में संजय सूर्यबली व यूनियन के लोगों ने सहयोग किया.