JHANSI : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ झांसी मंडल में एक हजार नये सदस्य बनायेगा. यह लक्ष्य 19 फरवरी 2023 को झांसी के कारखाना मंडल कार्यसमिति की मिल शेड में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक का संचालन दयानिधि मिश्र व अध्यक्षता कारखाना के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा ने की. बैठक में 24 फरवरी को हस्ताक्षर अभियान चंदा कटौती का संयुक्त प्रतिवेदन देने, UMRKS कारखाना मंडल द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित करने, कर्मचारियों को जागरूकता करने के लिए पोस्टर व पंपलेट जारी करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में OPS के लिए 1से 10 मार्च तक हस्ताक्षर अभियान चलाने, सप्ताह में एक कारखाने के किसी एक सेक्शन में बैठक कर वहां की समस्याओं का समाधान करने, जल्द ही नई कार्यकारिणी व शाखा का गठन करने, 2024 में प्रस्तावित ECC सोसाइटी चुनाव अभी से तैयारी करने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) मंडल मंत्री कारखाना, झांसी दयानिधि मिश्रा ने दी है.
प्रेस विज्ञप्ति